नोकिया के ऑफर्स : अगर आप नोकिया के हाल ही में लॉन्च नोकिया 6.1 या नोकिया 6 (2018) के 3जीबी रैम वाले वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 3,799 रुपये के डाउनपेमेंट देकर खरीद सकते हैं। इसके बाद इसपर आप 1,499 रुपये का इंस्टॉलमेंट 12 महीने तक दे सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को इसी इंस्टॉलमेंट में पोस्टपेड कनेक्शन के साथ 30जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके दूसरे 4जीबी वाले वेरिएंट के लिए 5,799 रुपये डाउनपेमेंट करना होगा। वहीं एयरटेल के साथ 1,499 रुपये प्रति महीने का इंस्टॉलमेंट देकर यही प्लान ले सकते हैं।
नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 सिरोको पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो नोकिया 7 प्लस को 5,599 रुपये के डाउन पेमेंट्स पर खरीदा जा सकता है। इसके बाद इसपर 2,099 रुपये का इंस्टॉलमेंट 12 महीने तक देना होगा। इसमें एयरटेल पोस्टपेड के साथ प्रति महीने अनलिमिटेड कॉलिंग से साथ 30 जीबी डाटा दिया जाएगा। नोकिया 8 सिरोको के लिए 8,599 रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद 2,799 रुपये का इंस्टॉलमेंट 12 महीने तक देना होगा। इसके साथ एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 50 जीबी डाटा का भी लाभ मिलेगा।
सैमसंग के ऑफर्स : सैमसंग का समर फेस्ट 22 मई से 28 मई के बीच चल रहा है। इस समरफेस्ट में कंपनी के चुनिंदा स्मार्टफोन पर 7 प्रतिशत से लेकर 17 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा सिटी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 8,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी S8+ स्मार्टफोन जिसकी कीमत 51,999 रुपये है, यह 43,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सिटी बैंक कार्ड के जरिए अतिरिक्त डिस्काउंट का भी लाभ मिल सकता है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी S8 जिसकी कीमत 45,990 रुपये है, 37,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी A8+ जिसकी कीमत 32,490 रुपये है, 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।