Asus ZenFone Ares mein hai 8 gb ram aur Quad HD display - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Asus ZenFone Ares mein hai 8 gb ram aur Quad HD display

Share This
Asus ZenFone Ares mein hai 8 gb ram aur Quad HD display 

Asus ZenFone Ares mein hai 8 gb ram aur Quad HD display
Asus ZenFone Ares mein hai 8 gb ram aur Quad HD display


Asus ZenFone Ares mein hai 8 gb ram aur Quad HD display | 
Asus ने लेटेस्ट स्मार्टफोन ZenFone Ares को ताइवान में लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक पिछले साल आए Asus ZenFone AR जैसे हैं। इसमें एआर, वर्चुअल रिएलिटी का अनुभव यूज़र को ख़ास तौर पर मिलेगा। हैंडसेट में अतिरिक्त तौर पर सोनिकमास्टर 3.0 हाई-रेस ऑडियो डिकोडर है। साथ ही डीटीएस हेडफोन को यह सपोर्ट करता है। असूस ताइवान में ZenFone Ares को 9,990 ताइवानी डॉलर (22,700 रुपये) में बेच रही है। यह कीमत ज़ेनफोन एआर से कम है, जो पिछले साल जुलाई में भारत में 49,999 रुपये कीमत में उतारा गया था।
 

Asus ZenFone Ares कीमत

ताइवानी रिटेलर पीसीहोम इस फोन के प्री-ऑर्डर ले रहा है। ऑनलाइन लिस्टिंग फीचर के साथ हैंडसेट की कीमत 9,990 ताइवानी डॉलर है। हैंडसेट लोकल रिटेलर के ज़रिए उपलब्ध होगा। ताइवान लॉन्च की कबर सबसे पहले डीलइनटेक ने दी है।

Asus ZenFone Ares स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला Asus ZenFone Ares एंड्रॉयड नूगा पर चलता है, जिसके टॉप पर मिलेगा ज़ेनयूआई। हैंडसेट में दिया गया है 5.7 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले। डिस्प्ले पैनल पर ट्रू2लाइन तकनीक है, जो वीआर का अनुभव देने में मददगार है। यह ऑयल रिपेलेंट कोटिंग के साथ आता है। फोन में काम करता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर। साथ देते हैं 8 जीबी रैम। स्मार्टफोन के बैक में 23 मेगापिक्सल का सेंसर है, जिसमें असूस हाइ-रेस पिक्सलमास्टर 3.0 तकनीक इस्तेमाल हुई है। कैमरे का अपर्चर एफ 2.0 है। कैमरा मोशन ट्रैकिंग और डेप्थ सेसिंग के लिए सक्षम है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है, जिसका अपर्चर एफ 2.0 है।

कॉन्टेंट स्टोर के लिए 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसे 2 टीबी तक बढ़ाना संभव होगा। स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और हेडफोन जैक सपोर्ट है। Asus ZenFone Ares में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो होम बटन पर मिलेगा। फोन में काम करती है 3300 एमएएच की बैटरी, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट से लैस है।

No comments:

Post a Comment