BSNL ke unlimited prepaid pack mein ab mil raha hai double data - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

BSNL ke unlimited prepaid pack mein ab mil raha hai double data

Share This
BSNL ke unlimited prepaid pack mein ab mil raha hai double data 

BSNL ke unlimited prepaid pack mein ab mil raha hai double data
BSNL ke unlimited prepaid pack mein ab mil raha hai double dataBSNL

BSNL ke unlimited prepaid pack mein ab mil raha hai double data | Reliance Jio से मुकाबला तेज़ करने के लिए BSNL ने एक बार फिर कमर कस ली है। BSNL ने अपने मौज़ूदा असीमित प्रीपेड पैक और स्पेशल टैरिफ वाउचर को अपग्रेड किया है। अपग्रेड पैक में 2 जीबी दैनिक डेटा का लाभ दिया जाएगा, जो पहले 1 जीबी और 1.5 जीबी था। ये बदलाव BSNL यूज़र को  186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान में देखने को मिलेंगे। साथ ही एसटीवी की बात करें तो अपग्रेड का फायदा 187 रुपये,  333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये और 448 रुपये में मिलेगा।

नई जानकारी BSNL के मॉनसून ऑफर के ठीक बाद आई है। अपग्रेड का फायदा 18 जून से देशभर में मिलना शुरू हो जाएगा। पिछले हफ्ते सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर ने फीफा वर्ल्ड कप स्पेशल पैक जारी किया था, जिसमें 28 दिन तक यूज़र को  4 जीबी डेटा का लाभ दिया जा रहा है। BSNL ने साथ ही ईद मुबारक पैक भी उतारा था, जिसमें यूज़र को असीमित वॉयस कॉल समेत 100 एसएमएस हर दिन का लाभ दिया जा रहा है। इस प्लान की कीमत 786 रुपये है।

186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये वाले बीएसएनएल कॉम्बो प्लान समान वैधता के साथ 2 जीबी डेटा हर दिन देंगे। यह डेटा पुराने प्लान के मुकाबले 1 जीबी ज्यादा है। इसी तरह 187 रुपये,  333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान भी अब 2 जीबी डेटा हर दिन देंगे। पैक 60 दिन के प्रमोशनल पीरियड के लिए आते हैं।

डेटा लाभ के अलावा इन प्लान में असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल समेत 100 एसएमएस हर दिन का लाभ शामिल है। 999 रुपये वाले पैक में तो यूज़र को सीमा समाप्त हो जाने के बाद 40केबीपीएस की रफ्तार मिलती है।

कुल मिलाकर इन पैक की वैधता को समान रखा गया है, डेटा का लाभ बढ़ा दिया गया है। 186 रुपये वाला पैक 28 दिन की वैधता, 429 रुपये वाला पैक 81 दिन की वैधता, 485 रुपये वाला पैक 90 दिन की वैधता के साथ आएगा। इसी तरह 666 रुयपे वाला पैक 129 दिन व 999 रुपये वाला पैक 181 दिन की वैधता का लाभ लेकर आ रहा है।

मुकाबले की बात करें तो रिलायंस जियो डबल धमाका ऑफर के तहत 3 जीबी डेटा हर दिन दे रही है। इसके लिए यूज़र को 149 रुपये वाला पैक लेना होगा, जिसमें 28 दिन की वैधता मिलेगी। डेटा लाभ के अलावा जियो पैक में असीमित कॉल, 100 एसएमएस हर दिन मिलेंगे। इसके अलावा यूज़र मायजियो ऐप का फायदा भी जमकर उठा सकते हैं। सीमा समाप्त हो जाने के बाद रफ्तार 64केबीपीएस रह जाएगी।

No comments:

Post a Comment