honor 7a vs honor 7c vs xiaomi redmi 5a: features aur keemat mein kaun hai behatar। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन हॉनर 7A और हॉनर 7C को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स की तुलना शाओमी के रेडमी 5A से हो रही है। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में,
डिस्प्ले:
हॉनर 7A में 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यों 18:9 है।
हॉनर 7C में 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यों 18:9 है।
शाओमी रेडमी 5A में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यों 16:9 है।
हॉनर 7A और हॉनर 7C के रेजोल्यूशन और एस्पेक्ट रेश्यो बराबर हैं। हालांकि हॉनर 7C की स्क्रीन सबसे बड़ी है।
परफॉर्मेंस
हॉनर 7A ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
हॉनर 7C में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
शाओमी रेडमी 5A क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 2जीबी रैम/16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
हॉनर 7C में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 का प्रोसेसर लगा है जिससे ये बाकि ये 2 फोन के मुकाबले ज्यादा तेज काम करता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
हॉनर 7A एंड्रॉइड ओरियो 8.0 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है।  वहीं हॉनर 7C की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है।जबकि शाओमी रेडमी 5A का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है।
कैमरा
हॉनर 7A में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
हॉनर 7C में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
शाओमी रेडमी 5A में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
बैटरी
हॉनर 7A, हॉनर 7C और शाओमी रेडमी 5A में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई हैं। तीनों ही स्मार्टफोन की बैटरी एक बराबर है।
कीमत
हॉनर 7A के 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है।
हॉनर 7C के 3जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। जबकि 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है।
शाओमी रेडमी 5A के 2जीबी रैम/ 16जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 5,999 रुपये है। जबकि 3जीबी रैम/ 32जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है।
कीमत के मामले में शाओमी रेडमी 5A सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। जबकि हॉनर 7C फीचर्स के मायने में सबसे बेस्ट है।