mobile par delete hua number ko waapas kar sakenge recover, gmail par inh setups ko kare follow।
 क्या आपके स्मार्टफोन से कोई जरूरी नंबर गलती से डिलीट हो गया है, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप डिलीट हुए नंबर को सेव कर सकेंगे। दरअसल सभी एंड्रॉयड फोन आपके एक जीमेल आईडी से सिंक रहते हैं। ऐसे में आप जब भी अपने फोन पर किसी नंबर को सेव करते हैं तो वो आपको जीमेल आईडी पर सेव रहता है। लेकिन जीमेल आईडी से कैसे अपने पुराने नंबर को रिकवर करें ये हम बताने जा रहे हैं।
Step- 1: अपने जीमेल आईडी को लॉग-इन करें।
Step- 2: यहां आपको बाईं और Google के नीचे Gmail दिखाई देगा, इसके सामने बने ऐरो पर क्लिक करें।
mobile par delete hua number ko waapas kar sakenge recover, gmail par inh setups ko kare follow

Step- 3: क्लिक करने पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे। इनमें Gmail, Contacts और Tasks शामिल हैं। Contacts ऑप्शन पर क्लिक करें।
mobile par delete hua number ko waapas kar sakenge recover, gmail par inh setups ko kare follow
mobile par delete hua number ko waapas kar sakenge recover, gmail par inh setups ko kare follow

Step- 4: क्लिक करते ही एक नया पेज खुल कर सामने आएगा। इस पेज पर आपको फोन में शामिल सभी नंबर दिखाई देंगे। आप इन नंबर को बैकअप करने के साथ डिलीट भी कर सकते हैं।
mobile par delete hua number ko waapas kar sakenge recover, gmail par inh setups ko kare follow

ये प्रक्रिया तभी काम आएगी जब आपका फोन जीमेल कॉन्टैक्ट से लिंक हुआ हो। फोन में जीमेल कॉन्टैक्ट को सिंक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
Step- 1: फोन की Settings में जाएं और Contact Backup को ऑन करें।

Step- 2: Settings में Account and Sync ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अपने जीमेल अकाउंट को एक्टिवेट करें।
Step- 3: इसके बाद आपके फोन के सारे नंबर ऑटोमैटिकली जीमेल पर बैकअप हो जाएंगे।